Anganwadi Recruitment 2024 | आंगनवाड़ी भर्ती 2024 कहाँ भरें?

आंगनबाड़ी भर्ती (Anganwadi Recruitment 2024), महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (भारत सरकार) के अंतर्गत आने वाले विभाग के द्वारा सभी राज्यों के लिए भर्ती निकाली गयी है, आंगनबाड़ी विभाग में कुल 12350 पदों के रिक्तियों को भरना है। आंगनबाड़ी विभाग के अंदर Supervisor, Helper, Teacher, Worker और महत्वपूर्ण कार्यो से जुडी पद खाली है, इसका आवेदन इक्षुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से कर पाएंगे। आंगनबाड़ी विभाग की इस भर्ती से जुडी जानकारियां जैसे- आवेदन प्रक्रिया, भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण तारीखें , इस होने के लिए सभी योग्यताये, चयन प्रक्रिया, से जुडी दसभी जानकारी आपको यहाँ बिंदुवार तरीके दी गयी है। जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े।

आंगनवाड़ी भर्ती से जुडी महतवपूर्ण जानकारियां (संक्षेप)

संगठन का नाम Ministry of Women & Child Development, Government of India
रिक्त पदों का नाम Supervisor, Worker, Helper, Teacher, Mini Worker
रिक्त पदों का संख्या 12350
शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं एवं स्नातक
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
Anganwadi Recruitment 2024

Anganwadi Vacancy 2024 Eligibility (आंगनवाड़ी भर्ती 2024 की योग्यता)

आगनबाड़ी भर्ती में भाग लेने के लिए इसके नोटिफिकेशन में भर्ती से जुडी योग्यताओं का विवरण दिया गया है जैसे;

आंगनवाड़ी भर्ती 2024 (Anganwadi Recruitment 2024) केलिए शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन देने केलिए उमीदवार को 10वीं, 12वीं एवं स्नातक होना जरुरी है

इन्हे भी देंखें: 10वीं पास लोगों के लिए जबरदस्त मौका सरकारी नौकरी पाने का, JSSC JFWCE Registration date, Process जानने के लिए यहां click करें।
इन्हे भी देंखें: CMF Watch Pro 2 launch date, specifications & price in India: धमाकेदार एंट्री के साथ आ रही Nothing की यह स्मार्टवॉच कीमत बस इतनी
इन्हे भी देंखें: Captain America: Brave New World का ट्रेलर हुआ जारी, देखने को मिला Red Hulk और जानिए बहुत कुछ

आंगनवाड़ी भर्ती 2024 (Anganwadi Recruitment 2024) केलिए उम्र सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 साल एवं अधिकतम उम्र 40 साल (सामान्य वर्ग)से ज्यादा नहीं होना चाहिए। पिछड़ा वर्ग में आने वाले आवेदक को 3 साल की छूट एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति केलिए 5 साल की छूट की व्ववस्था है। ( इस भर्ती में आवेदन महिला एवं पुरुष दोनों कर सकते है )

आंगनवाड़ी भर्ती 2024 (Anganwadi Recruitment 2024) केलिए आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने केलिए सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग से जुड़े आवेदक को 100 रु आवेदन शुल्क देना होगा तथा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति से सबंधित आवेदक को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन से जुडी सभी प्रकार के शुल्क को उम्मीदवार को ऑनलाइन ही देना होगा।

CategoryFees
General/OBC100 Rs
SC/ST0
Mode of PaymentOnline
Anganwadi Recruitment 2024
इन्हे भी देंखें: Chandipura virus (CHPV) infection outbreak in western states of India, know their cause and symptoms, 4 की मौत
इन्हे भी देंखें: किसान समृद्धि योजना – झारखण्ड (2024)|Kisan Samriddhi Yojana (2024) application process
इन्हे भी देंखें: Union Budget 2024 | केंद्रीय बजट 2024 पेश करेगी सीतारमण

आंगनवाड़ी भर्ती 2024 (Anganwadi Recruitment 2024) में कितनी सैलरी दी जाएगी?

इस भर्ती में सैलरी अलग अलग पद के लिए अलग अलग है, पद के मुताबिक सैलरी में बदलाव हो सकता। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें सैलरी 5200 रु से लेकर 22000 रु तक हो सकती है। सैलरी से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।

आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

इस आवेदन को देने से पूर्व इससे जुडी आवश्यक दस्तावेज़ को उम्मीदवार अच्छे से रख ले। आवेदन करने केलिए आवेदक को 10वीं, 12वीं एवं स्नातक से जुडी मार्कशीट, अपने राज्य में सरकारी नौकरी के लिए आवशयक जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर आदि सुरक्षित कर ले।

आंगनवाड़ी भर्ती 2024 का Selection Process

आंगनवाड़ी भर्ती 2024 में उमीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाने का संभावना है , इंटरव्यू में कैंडिडेट को उसके शैक्षणिक योग्यता से जुडी सवाल पूछे जाने की उम्मीद ज्यादा होती है , अतः उमीदवार को अपने शैक्षणिक स्तर तक के जानकारी अच्छी होनी चाहिए। इसके बाद उमीदवार का दस्तावेज सत्यापन का सत्यापन किया जायेगा और बाद में मेरिटलिस्ट जारी कर दिया जायेगा।

आंगनवाड़ी भर्ती 2024 से जुडी महत्वपूर्ण तिथियाँ

आंगनवाड़ी भर्ती 2024 केलिए आवेदन जुलाई 2024 में शुरू होने जा रही है एवं यह आवेदन अगस्त 2024 के अंत तक भरे जायेंगे। इसका चयन से जुडी तिथि का घोषणा जल्द ही इसके आधिकारिक नोटिफिसेशन के माद्यम से किया जायेगा।

आंगनवाड़ी भर्ती 2024 केलिए आवेदन कहाँ और कैसे करें?

  • आंगनवाड़ी भर्ती केलिए आवेदन करने केलिए Ministry of Women & Child Development, Government of India के आधिकारिक वेबसाइट www.wcd.nic.in को visit करना होगा।
  • आवेदन करने के पहले इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ ले एवं आवश्यक दस्तावेज़ साथ रख लें।
  • इसके बाद वेबसाइट पर राज्य चुन कर ऑनलाइन आवेदन भर दे। पूछे गए सभी जानकारी सही सही भरें, जब शुल्क एवं फोटो, सिग्नेचर, दस्तावेज़ आदि अपलोड करने का ऑप्शन दे तो कर दे।
  • आवेदन देने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर एवं भरे हुए आवेदन का pdf डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

आंगनवाड़ी भर्ती 2024 से जुडी महत्वपूर्ण लिंक

www.wcd.nic.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *