Captain America: Brave New World का पहला ट्रेलर टीज़र आ चूका है। इसमें हमें Anthony Mackie को Captain America (Sam Wilson), Danny Ramirez को Falcon, Carl Lumbly को Isaiah Bradley के रूप में देखने वाले है, लेकिन Red Hulk की नयी अवतार Marvel Cinematic Universe के फैंस को यह मूवी को देखने के लिए अंदर लालसा पैदा करेगी। यह मूवी Captain America फ़्रैंचाइज़ की चौथी मूवी होने जा रही है।
Captain America: Brave New World ट्रेलर की कहानी के शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति थैडियस रॉस द्वारा एक मीटिंग को संबोधित करते हुए देखते है इस मीटिंग Captain America को अमेरिकी सेना में शामिल करने को लेकर चर्चा हो रही होती है परन्तु इसी बिच अमेरिकी राष्ट्रपति पर हमला हो जाता है, इसके बाद हमें सैम विल्सन की एक्शन देखने को मिलता है। ट्रेलर के अंत में हम Red Hulk की झलक देखते है, हम देख पते है की Red Hulk, Captain America की फेमस ढाल को बड़े आसानी से से पकड़ कर पटक देता है। Red Hulk को इतना पॉवरफुल दिखाना इस बात की ओर संकेत दे रही है कि Red Hulk के लिए Marvel Cinematic Universe के पास बड़ी प्लानिंग है जो निश्चित ही फैंस को Marvel Cinematic Universe में एक नई अध्याय की शुरुआत की आस दे रही है। Avengers: Endgame के बाद से MCU के फैंस में में निराशा आयी थी क्योंकि Iron Man के रूप में Robert Downey Jr.,Captain America के रूप Chris Evans जैसे बड़े नाम को फैंस ने खो दिया था ऐसे में यह मन माना जा रहा है कि Red Hulk, MCU को नया फैंस बेस बनाने बड़ी मदद करने वाली है।
ट्रेलर की कहानी को देखने के बाद हम इसे Captain America: The Winter Soldier के करीब पाते हैं यानि की यह मूवी भी जासूसी, थ्रिलर, एक्शन से भरपूर होने वाला है यह पूर्णरूपेण सुपरहीरो एडवेंचर मूवी नहीं होगी जिसमे Sam Wilson यानि Captain America हमें दुश्मनो से दुनियाँ बचाते हुए दिखेंगें।
Captain America: Brave New World की रिलीज़ डेट को लेकर भी चर्चा हो रही है यह मूवी हमे अगले साल सिनेमा सिनेमा घर में देखने को मिलने वाली है जिसको लेकर Marvel Cinematic Universe ने अपने वेबसाइट पर पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर के मुताबिक Captain America: Brave New World का रिलीज़ 14 फ़रवरी 2025 को तय मानी जा रही है।