JSSC CGL Exam 2024

JSSC CGL Exam 2024 होने जा रही इस महीने ? जाने इस Article में….

JSSC CGL Exam, जिसे झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) के द्वारा करवाया जाता है एवं इसमें चयनित अभ्यर्थियो से राज्य के सचिवालय तथा राज्य के अंदर अवस्थित सरकारी कार्यालयों में रिक्त पदों को भरा जाता है। इस JSSC CGL Exam को पिछले 10 सालों से कई बार कोशिश करने के बावजूद अभी तक नहीं हो पायी है। पिछले बार इस एग्जाम के लिए आवेदन झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 2019 में भरवाया था और इसके बाद बार बार JSSC द्वारा आवेदकों से फॉर्म भरवाता रहा , परन्तु एग्जाम नहीं करवाया गया।

कई सालो तक अभ्यर्थियो (Candidate) द्वारा बार-बार आंदोलन करने के बाद जब JSSC को दबाव महसूस हुआ तब आनन-फानन साल 2024 में एग्जाम लिया गया, परन्तु एग्जाम पेपर लीक होने के कारण इस बार भी अभ्यर्थियो को निराशा का सामना करना पड़ा। JSSC CGL Exam को  सितम्बर 2024 में फिर से लिया जाने का संभावना JSSC द्वारा जारी Calendar आधार पर जताई गयी है।

JSSC CGL Exam फिर से टलने का संभावना क्यों ?

JSSC CGL Exam से लाखों अभ्यर्थियो (Candidate) को अपनी मेहनत साबित करने का मौका मिलेगा वे लम्बे समय से इस एग्जाम का इंतजार कर रहे है परन्तु झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा एवं झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त परीक्षा को अगले तारीख केलिए टालना JSSC CGL Exam पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते है। हालाँकि अभ्यर्थियो को पहले की ही तरह एग्जाम होने तक अपनी तैयारी अच्छे से करते रहने की आवश्यकता है।

बचे हुए समय में JSSC CGL Exam का तैयारी कैसे करें ?

अभ्यर्थियो (Candidate) को संभावित एग्जाम की तारीख तक अपनी तैयारी को जोर-शोर से करते रहना चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थियो को पढ़े हुए विषयों को बार बार दोहराने की जरुरत है और अगर अभ्यर्थी चाहे तो कोई अच्छी सी Test Series भी ले सकते है।

JSSC CGL Exam से जुडी महतवपूर्ण जानकारियां (संक्षेप)

संगठन का नाम Jharkhand Staff Selection Commission
रिक्त पदों का नाम Block Supply Officer, Planning Assistant, Assistant Branch Officer, Junior Secretariat Assistant
रिक्त पदों का संख्या 12350
शैक्षिक योग्यता स्नातक (Graduation)
आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in
Jharkhand Staff Selection Commission

JSSC CGL Exam 2024 के लिए Exam Hall क्या-क्या लेकर जायें ?

अभ्यर्थियो (Candidate) के एग्जाम हॉल में प्रवेश के पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखने की जरूरत है, जैसे अभ्यर्थी अपने साथ एग्जाम हॉल बॉल पेन, एडमिट कार्ड की कलर फोटोकॉपी, पहचान पत्र की ओर्जिनल कॉपी आदि इसके अतिरिक्त एडमिट पर दिए गए दिषानिर्देष को अच्छे से जरूर पढ़ ले।

JSSC CGL का आवेदन नए Candidate को भरने का मौका मिलेगा।

13 अगस्त 2024 को JSSC द्वारा नया Notice में पुनः इस एग्जाम के लिए आवेदन की मांग को लेकर कोई जानकारी न साझा करते हुए सीधे एग्जाम की तिथि जारी कर दिया गया है। अतः JSSC CGL केलिए कोई फॉर्म फिर से नहीं भरवाया जायेगा।

JSSC CGL Exam 2024 का Syllabus

JSSC CGL Exam 2024 में कुल तीन पेपर है।

1. भाषा ज्ञान से सबंधित पेपर

इसमें हिंदी एवं English के 60 – 60 प्रश्न होंगे तथा दोनों ही भाषा में 30 प्रश्न Comprehensive एवं 30 प्रश्न Grammer से होंगे।

2. क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा ज्ञान से सबंधित पेपर

इस पेपर में अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार कोई भी क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा चुन सकता है जो JSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है अवं प्रश्नो की संख्या 100 होगी।

3. सामान्य ज्ञान से सबंधित पेपर

सामान्य अध्ययन (30 अंक), सामान्य विज्ञान (20 अंक), सामान्य गणित (20 अंक), मानसिक क्षमता जाँच (20 अंक), कम्प्यूटर का ज्ञान (20 अंक), झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञान (40 अंक)
(सभी पेपर में न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य है)

इन्हे भी देंखें: 10वीं पास लोगों के लिए जबरदस्त मौका सरकारी नौकरी पाने का, JSSC JFWCE Registration date, Process जानने के लिए यहां click करें।

JSSC CGL Exam 2024 से जुडी सभी पदों (Post) का विवरण

JSSC CGL Exam 2024 से चयनित उमीदवारो का पोस्टिंग विभिन्न पदों पर होगा जैसा की JSSC CGL के नोटिफिकेशन में विस्तार से बताया गया है जो निम्न है :
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी
कनीय सचिवालय सहायक
श्रम प्रवत्तन पदाधिकारी
प्लानिंग असिस्टेंट
प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी
प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी
अंचल निरीक्षक सह कानूनगो

JSSC CGL Exam 2024 में कितनी सैलरी दी जाएगी ?

पद सैलरी
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 44900 & 142400 (पे मैट्रिक्स लेवल 7)
कनीय सचिवालय सहायक 19900 & 63200 (पे मैट्रिक्स लेवल 2)
श्रम प्रवत्तन पदाधिकारी 35400 & 112400 (पे मैट्रिक्स लेवल 6)
प्लानिंग असिस्टेंट 29200 & 92300 (पे मैट्रिक्स लेवल 5)
प्रखण्ड कल्याण पादाधिकारी 35400 & 112400 (पे मैट्रिक्स लेवल 6)
प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी 35400 & 112400 (पे मैट्रिक्स लेवल 6)
अंचल निरीक्षक सह कानूनगो 35400 & 112400 (पे मैट्रिक्स लेवल 6)
Jharkhand Staff Selection Commission
इन्हे भी देंखें: Chandipura virus (CHPV) infection outbreak in western states of India, know their cause and symptoms, 4 की मौत
इन्हे भी देंखें: किसान समृद्धि योजना – झारखण्ड (2024)|Kisan Samriddhi Yojana (2024) application process
इन्हे भी देंखें: Union Budget 2024 | केंद्रीय बजट 2024 पेश करेगी सीतारमण

JSSC CGL Exam 2024 का Selection Process

JSSC CGL Exam एक ही दिन में सारा पेपर लेकर Document Verification केलिए पास हुए अभ्यथियों का List जारी किया जायेगा, Document Verification के बाद Final Merit List जारी किया जायेगा (इसमें कोई Interview नहीं देना होगा)

JSSC CGL Exam 2024 का Admit Card

JSSC CGL Exam का Admit Card एग्जाम होने के एक सप्ताह पहले Website पर डाल दी जाएगी।

JSSC CGL Exam का Admit Card Download का लिंक Updated Soon

JSSC CGL Exam 2024 से जुडी महत्वपूर्ण तिथियाँ

JSSC CGL Exam 2024 का एग्जाम सितम्बर 2024 के अंतिम सप्ताह में होने की संकेत Jharkhand Staff Selection Commission द्वारा जारी नया Calendar में मिलता है, साथ ही इसी Calendar में Result के लिए अक्टूबर 2024 के अंतिम सप्ताह को बताया गया है। 13 अगस्त 2024 को JSSC द्वारा नया Notice जारी कर एग्जाम लेने तिथि 21 एवं 22 सितम्बर 2024 को निर्धारित किया गया है। 

JSSC CGL Exam 2024 से जुडी महत्वपूर्ण

JSSC वेबसाइट का लिंक https://jssc.nic.in/
JSSC Calender का लिंक https://jssc.nic.in/notices/examination-calendar-2024
JSSC CGL Exam 2024 का नोटिफिकेशन एवं Syllabus लिंक https://jssc.nic.in/sites/default/files/Brochure_JGGLCCE-2023-Regular_Adv-10.pdf
Jharkhand Staff Selection Commission

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *