CMF Watch Pro 2 launch date, specifications & price in India: धमाकेदार एंट्री के साथ आ रही Nothing की यह स्मार्टवॉच कीमत बस इतनी

CMF Watch Pro 2 बहुत जल्द इसी महीने 12 जुलाई को launch हो रही है। यह इस साल launch होने वाली सबसे सबसे बहेतरीन स्मार्टवाच में से एक मानी जा रही है यह स्मार्टवॉच CMF by Nothing के ही अन्य दो प्रोडक्ट CMF Phone 1 और CMF Buds Pro 2 के साथ आ रही है। ऐसे में कस्टमर इसके फीचर्स जानने को बेताब हो रहे है। CMF Watch Pro 2 स्मार्टवाच की कई सारे फीचर्स चर्चा में है जैसे यह स्मार्टवॉच 1.32-Inch AMOLED always-on display Screen, IP68 water and dust resistance rating जैसे कई अन्य फीचर्स के साथ लांच होगी जिसके बारे में आप निचे के लेख में जान सकते है।

CMF Watch Pro 2 specifications:

CMF Watch Pro 2 स्मार्टवॉच में 1.32-inch AMOLED ऑलवेज ऑन डिसप्ले (AOD) Aluminum alloy body के साथ 466 x 466 रेसोलुशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 620 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 353 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी मौजूद है। इस स्मार्टवॉच में हृदय गति, रक्त ऑक्सीजन संतृप्ति और मासिक धर्म चक्र ट्रैक करने की फीचर उपलब्ध है तथा
CMF Watch Pro 2 में 305 mAh बैटरी इसे 11 दिनों की लम्बी बैकअप दे सकती है।

CMF Watch Pro 2 launch date, specifications & price in India


इस स्मार्टवॉच में 100 से भी ज्यादा वॉच फेस एवं 120 से अधिक स्पोर्ट मोड उपलब्ध है जिसे CMF Watch App में sync कर कंट्रोल किया जा सकता है। CMF Watch Pro 2 में dust और water resistance के लिए IP68 रेटिंग भी मौजूद है यह स्मार्टवॉच Bluetooth 5.3, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और Beidou को सपोर्ट करता है। साथ ही ब्लूटूथ कालिंग जो AI noise reduction के साथ इसमें मौजूद है कालिंग की एक नयी और शानदार अनुभव दे सकती है।
इस स्मार्टवॉच को पसंदीदा लुक देने के लिए इसके bezels और straps को बदलने योग्य (interchangeable) रखा गया है.CMF Watch Pro 2 की डार्क ग्रे और ऐश ग्रे (लिक्विड सिलिकॉन स्ट्रैप) वेरिएंट 25.5 x 4.5 x 1.36cm साइज और 48.1g वेट है तथा ब्लू और ऑरेंज (वेगन लैदर स्ट्रैप) वेरिएंट 25.5 x 4.5 x 1.39 cm की साइज और 44.4 g वेट के साथ आता है।

इन्हे भी देखें: 10वीं पास लोगों के लिए जबरदस्त मौका सरकारी नौकरी पाने का, JSSC JFWCE Registration date, Process जानने के लिए यहां click करें।

CMF Watch Pro 2 specifications and features


Design

Sleek round body with interchangeable bezels and strap

Materials

Aluminum alloy body

Strap options

Liquid silicon or vegan leather

Display

1.32″ AMOLED always-on display

Resolution

466 x 466 pixels

Brightness

620 nits

Watch Faces

Over 100+ watch faces with customizable options

Battery

305 mAh 

Battery Life

up to 11 days

Sensors

Accelerometer, Ambient light sensor, Heart rate & SpO2

Health Monitoring

Heart rate, Menstrual cycle, Sleep, Stress, etc.

Sports Modes

120+ sports modes

Other Features

Bluetooth call with AI noise reduction, find my phone, weather, flashlight, and more

Water Resistance

IP68 (water and dust resistant)

Connectivity

Bluetooth v5.3

GPS

GPS, GLONASS, Galileo, QZSS and Beidou

App sync

CMF Watch app
CMF Watch Pro 2 specifications and features

CMF Watch Pro 2 price

इस स्मार्टवॉच की वेरिएंट डार्क ग्रे और ऐश ग्रे (लिक्विड सिलिकॉन स्ट्रैप) की कीमत 4,999 ₹
ब्लू और ऑरेंज (वेगन लैदर स्ट्रैप) की कीमत 5,499 ₹ रखी गई है साथ ही यदि आप इसकी Bezel + Strap Set लेना चाहते है तो आपको 749 ₹ की कीमत अलग से देनी होगी।

CMF Watch Pro 2 launch date in India

CMF Watch Pro 2 सेल्स के लिए 12 जुलाई को 12 बजे दोपहर से उपलब्ध रहेगी कस्टमर CMF by Nothing के ऑफिसियल वेबसाइट या Flipkart से खरीद पाएंगे, साथ ही प्रेस रिलीज़ कर कंपनी ने CMF Phone 1 खरीदने वाले कस्टमर को CMF Watch Pro 2 पर 1000 ₹ का डिस्काउंट देने की बात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *