झारखंड सरकार द्वारा राशन वितरण प्रणाली से राज्य के गरीब एवम जरूरतमंद लोगों के लिए हर महीने उसके राशन दी जाती हैं। इस जन कल्याणकारी योजना का उद्देश्य वैसे परिवारों के लिए मुफ्त या नाम मात्र के दाम पर भोजन उपलब्ध करवाने की है, जो लोग अपने लिए भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाते है। झारखण्ड सरकार ने इस योजना की सुगम संचालन के लिए Aahar jharkhand नाम का ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जहां आप एक साथ राशन वितरण प्रणाली से जुड़ी सारी सेवाओं का लाभ ले सकते है।
हम इस आर्टिकल में Aahar पोर्टल पर उपलब्ध महत्त्वपूर्ण सेवाओं जैसे राशन कार्ड डाउनलोड, नया आवेदन, सूची में नाम, नाम में बदलाव आदि सेवाओं के बारे में जानकारी देने वाले है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर सारी सेवाओ के बारे में टू द प्वाइंट जानकारी प्राप्त कर सकते है
राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले झारखण्ड सरकार की aahar jharkhand वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आने के बाद “ई–आहार पात्रिका”के टैप (विकल्प) पर क्लिक करें एवम इसके बाद Click to Continue के टैप पर क्लिक करें। Aahar Patrika के अंदर ही आपको जिला एवम ब्लॉक चयन करने का विकल्प आएगा, इसके बाद अपना राशन कार्ड का प्रकार (PH, AAY, Green कार्ड) को चयन करने के बाद राशन कार्ड संख्या से अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते है। नीचे दिए हुए स्क्रीनशॉट के निर्देष का पालन कर आप आसानी से राशन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
वेबसाइट का लिंक: https://aahar.jharkhand.gov.in/
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले झारखण्ड सरकार के aahar jharkhand वेबसाइट पर आना होगा, यहां आने के बाद “ऑनलाइन सेवा” टैप पर क्लिक करें। इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें, यह आपको Ration Card Management System पर ले जायेगा। यहां आने के बाद “Register to apply for Rationcard (राशनकार्ड आवेदन के लिए पंजीकरण करें)” के विकल्प (टैप) पर क्लिक करें एवम मांगी जा रही जानकारी (परिवार का मुखिया, व्यक्तिगत विवरण आदि) को भर कर आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर Final Submit कर दे एवम भरे हुए आवेदन को Print कर लें।
वेबसाइट का लिंक: https://aahar.jharkhand.gov.in/
राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखें
राशन कार्ड आवेदन की स्थिति के लिए aahar jharkhand के वेबसाइट पर आना होगा यहां “ऑनलाइन सेवा” के विकल्प पर जाने के बाद “आवेदन स्थिति” पर जाएं। यहां राशन कार्ड संख्या या एक्नॉलेजमेंट संख्या एवम मोबाइल नंबर डाल कर राशन कार्ड से जुड़ी सभी प्रकार के आवेदन की स्थिति देखी जा सकती है।
वेबसाइट का लिंक: https://aahar.jharkhand.gov.in/
राशन कार्ड आवेदन की स्थिति देखने के लिए एक दूसरा तरीका भी उपलब्ध है इसके लिए आपको Ration Card Management System के आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा। यहां “Check Application Status / आवेदन की स्थिति जांचे” के विकल्प पर मांगी जा रही जानकारी “राशनकार्ड संख्या या एक्नॉलेजमेंट संख्या” से आवेदन की स्थिति देखी जा सकती है।
वेबसाइट का लिंक: https://aahar.jharkhand.gov.in/
राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें
राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए आपको aahar jharkhand वेबसाइट पर आना होगा, यहां आने के बाद “लाभूक के कार्ड की जानकारी” के विकल्प पर क्लिक करने के बाद “पात्रता सूचि (मासिक)” के विकल्प का चयन करना होगा। यहां आपको “माहवार राशन लेने वाले कार्डधारियों की सूचि” में मांगी गई जानकारी देने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद यहां आपको उनलोगो की लिस्ट दिख जायेगी जो राशन कार्डधारी राशन लेने के पात्र है।
वेबसाइट का लिंक: https://aahar.jharkhand.gov.in/