Assistant Conservator of Forest and Forest Range Officer notification 2024

Assistant Conservator of Forest and Forest Range Officer notification (2024) | JPSC का अधिकारी बनने का मौका

Jharkhand Public Service Commission ने झारखंड वन सेवा के लिए दो तरह के पदों Assistant Conservator of Forest और Forest Range Officer को लेकर दो अलग अलग notification जारी किया है, इन दोनो वेकैंसी से सबंधित पदो की संख्या, चयन प्रक्रिया, अनिवार्य योग्यताएं, परीक्षा शुल्क आदि से जुड़ी सारी जानकारी के लिए इस Article को पूरा पढ़ें।

Table of Contents

Toggle

Assistant Conservator of Forest और Forest Range Officer Recruitment 2024

Assistant Conservator of Forest और Forest Range Officer, झारखंड वन सेवा से सबंधित दो महत्वपूर्ण पद है। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखंड के निर्देष के आधार पर Jharkhand Public Service Commission ने झारखंड वन सेवा के अंतर्गत Assistant Conservator of Forest और Forest Range Officer मिलाकर कुल 248 पदो के लिए वेकैंसी निकाली है। इन दोनो पदो के लिए योग्य आवेदक JPSC के ऑफिशियल वेबसाइट के Online Application पर जाकर 29 जुलाई 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे। Online Application करने के पहले इन दोनो पदो से सबंधित इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

परीक्षा लेने वाला संगठन का नामJharkhand Public Service Commission
पदों का नामAssistant Conservator of Forest और Forest Range Officer
रिक्त पदों का संख्या 248
शैक्षिक योग्यता इनमे से किसी एक में स्नातक Agriculture, Agricultural Engineering,
Animal Husbandary and Veterinary Science, Botany, Chemistry, Forestry, Geology, Mathematics,
Physics, Statistics, Zoology, Environmental Science या Civil, Mechanical, Chemical में इंजीनियरिंग
आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in
Jharkhand Public Service Commission

सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्र पदाधिकारी Notification 2024 से सबंधित महत्वपूर्ण तारीखे

Jharkhand Public Service Commission द्वारा लिया जाने वाला झारखण्ड सहायक वन संरक्षण नियुक्ति परीक्षा एवं झारखण्ड वन क्षेत्र पदाधिकारी नियुक्ति परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन JPSC के वेबसाइट पर 22 जुलाई 2024 को दिया गया। इन दोनों ही पदों के लिए आवेदन 29 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 तक भरे जायेंगे एवं परीक्षा शुल्क एक दिन अतिरिक्त 11 अगस्त 2024 तक जमा कर सकते है। दोनों पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख 18 अगस्त 2024 है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन 22 जुलाई 2024
आवेदन करने की तारीख 29 जुलाई 2024
आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2024
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 अगस्त 2024
Jharkhand Public Service Commission
इन्हे भी देंखें: Chandipura virus (CHPV) infection outbreak in western states of India, know their cause and symptoms, 4 की मौत
इन्हे भी देंखें: किसान समृद्धि योजना – झारखण्ड (2024)|Kisan Samriddhi Yojana (2024) application process
इन्हे भी देंखें: Union Budget 2024 | केंद्रीय बजट 2024 पेश करेगी सीतारमण

सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्र पदाधिकारी Notification 2024 Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु सीमा – 21 साल

Category Age Limit
General / EWS 35 years
OBC 37 years
General / OBC (Female) 38 years
SC / ST (Male/Female) 40 years

सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्र पदाधिकारी  का परीक्षा शुल्क

Category Exam Fees
Unreserved/ UR/OBC/EWS 600 रु
SC/ST (JHARKHAND) 150 रु
Jharkhand Public Service Commission

Assistant Conservator of Forest और Forest Range Officer Notification 2024 का Online आवेदन कैसे करें

Jharkhand Public Service Commission द्वारा लिया जाने वाला इन दोनों परीक्षा के आवेदन के लिए सबसे पहले JPSC के आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाएँ एवं Online Application के लिंक पर Click कर आवेदन भरना शुरू करें। आवेदन में Personal Details, Educational Details एवं अन्य जरूरी जानकारी को भर दे तथा ध्यान रखे कि आवेदक E-mail Id और Mobile Number अपना ही डालें। इसके बाद वेबसाइट से प्राप्त User Id एवं Password को सुरक्षित रख ले, तथा यह ध्यान रहे की परीक्षा शुल्क 11 अगस्त 2024 के पहले ही जमा कर दें। पुनः लिंक पर Login कर Filled Application को डाउनलोड कर रख ले।

इन्हे भी देंखें: JSSC CGL Exam 2024 क्या फिर से नहीं हो पायेगी ?, जाने इस Article में

सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्र पदाधिकारी Salary 2024

वन क्षेत्र पदाधिकारी (Assistant Conservator of Forest) : ₹9,300 – ₹34,800 (ग्रेड पे – ₹4200) लेवल- 6
सहायक वन संरक्षक (Forest Range Officer) : ₹9,300 – ₹34,800 (ग्रेड पे – ₹5400) लेवल- 9

सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्र पदाधिकारी Notification 2024 चयन प्रक्रिया (Selection Process)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
मुख्य लिखित परीक्षा (Main Written Exam)
शारीरिक परीक्षा (Physical Exam)
साक्षात्कार (Interview)
चिकित्सा परीक्षा (Medical Exam)

Assistant Conservator of Forest और Forest Range Officer Exam Syllabus

प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम (Preliminary Exam Syllabus)


विषय
प्रश्न
भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन 20
भारत और विश्व का भूगोल20
भारतीय राजनीति और भारत का संविधान 20
भारतीय अर्थव्यवस्था 20
झारखण्ड का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति 30
राज्य, देश एवं विश्व की महत्त्वपूर्ण समसामयिक घटनाएँ 20
सामान्य विज्ञान20
Jharkhand Public Service Commission

मुख्य लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम (Main Written Exam Syllabus)

पत्र अंक
भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) 100 (Qualifying)
सामान्य अध्ययन 100
Optional Subject (Paper-1 & 2) 200 (Each)
Interview 50
Total 550
Jharkhand Public Service Commission

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *