Union Budget 2024 | केंद्रीय बजट 2024 पेश करेगी सीतारमण

केंद्रीय बजट 2024 (Union Budget 2024) 23 जुलाई 2024 को सुबह के 11 बजे संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट 2024 देश के सामने प्रस्तुत करने जा रही है, इस बजट से भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की आगामी वर्ष के लिए वित्तीय रुपरेखा एवं आर्थिक प्राथमिकताओं की झलक होगी। ऐसे में देश के हर वर्ग के जनता में अपने लिए कुछ खास की इस बजट से उम्मीद है। केंद्रीय बजट 2024 (Union Budget 2024) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश 2024-2025 वित्त वर्ष के लिए सातवीं पुर्णकालिन बजट होगा जानकारों का माने तो भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की तीसरी बार की यह सरकार कर मानक कटौती सीमा को बढ़ाने से लेकर आयकर स्लैब में बड़े बदलाव करने वाली है। राजकोषीय घाटे, बुनयादी संरचना निर्माण और सामाजिक कल्याण से जुडी कार्यकर्मो पर विशेष ध्यान दिया जाने का आसार है, जिससे सभी क्षेत्रो के हितधारकों को साथ लेकर संधारणीय विकास लक्ष्य को हासिल की जाएगी।

केंद्रीय बजट(Union Budget) क्या होता है ?

केंद्रीय बजट, भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए भारत देश का बजट है जिससे योजनाओ में व्यय के लिए राजस्व विभाग द्वारा राजस्व को एकत्र किया जाता है। इसे लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया जाता है, वित्त मंत्री अपने भाषण के अंत में नए प्रकार के करो का प्रस्ताव एवं पहले से मौजूद करो में बदलाव की जानकारी संसद के सामने रखता है। सर्वप्रथम भारत में बजट 7 अप्रैल 1860 में ब्रिटिश क्राउन के सामने पेश किया गया था तथा पहला भारतीय बजट 18 फरवरी 1869 को जेम्स विल्सन ने पेश किया था।

इन्हे भी देंखें: 10वीं पास लोगों के लिए जबरदस्त मौका सरकारी नौकरी पाने का, JSSC JFWCE Registration date, Process जानने के लिए यहां click करें।
इन्हे भी देंखें: CMF Watch Pro 2 launch date, specifications & price in India: धमाकेदार एंट्री के साथ आ रही Nothing की यह स्मार्टवॉच कीमत बस इतनी
इन्हे भी देंखें: Captain America: Brave New World का ट्रेलर हुआ जारी, देखने को मिला Red Hulk और जानिए बहुत कुछ

केंद्रीय बजट (Union Budget 2024) का पेशकश जुलाई में क्यों?

भारतीय संसद में केंद्रीय बजट अमूनन हमेशा ही साल के फरवरी माह में पेश जाता है एवं हमेशा से इस परंपरा को निभाया जाता रहा है परन्तु इस साल 2024 में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर चले आ रहे परंपरा को तोड़ कर केंद्रीय बजट को जुलाई में संसद के सामने देश के लिए प्रस्तुत किया जायेगा।

केंद्रीय बजट का प्रसारण कहाँ देंखे ?

केंद्रीय बजट (Union Budget 2024) का प्रसारण विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म पर 23 जुलाई को लाइव प्रसारित किया जायेगा ताकि देश की जनता को बजट को समझने में आसानी हो। निचे बताये गए प्लेटफॉर्मो पर इसे आप लाइव देख पाएंगे।

वित्त मंत्रालय की वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट www.finmin.nic.in पर लाइव देखा जा सकेगा
संसद टीवीटेलीविजन पर प्रसारण
दूरदर्शनटेलीविजन पर प्रसारण
यूट्यूबसंसद टीवी और दूरदर्शन के आधिकारिक चैनलों पर लाइव स्ट्रीम
इन्हे भी देंखें: Chandipura virus (CHPV) infection outbreak in western states of India, know their cause and symptoms, 4 की मौत
इन्हे भी देंखें: किसान समृद्धि योजना – झारखण्ड (2024)|Kisan Samriddhi Yojana (2024) application process

केंद्रीय बजट का प्रस्तुति का दिनांक और समय

तारीख23 जुलाई 2024 (मंगलवार)
समय11:00 पूर्वाह्न(भारतीय मानक समय)

केंद्रीय बजट से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

आयोजन का नामकेंद्रीय बजट 2024-2025 (Union Budget 2024) प्रस्तुति
किसके द्वारा प्रस्तुत किया जायेगावित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा
कौन से प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगासंसद टीवी, दूरदर्शन, यूट्यूब (संसद टीवी और दूरदर्शन चैनल)
वित्त मंत्रालय की वेबसाइटwww.finmin.nic.in
केंद्रीय बजट 2024 पीडीएफ की उपलब्धताप्रस्तुत होने के बाद www.indiabudget.gov.in पर उपलब्ध होगा

आजाद भारत में बजट सबंधित कुछ ऐतेहासिक तथ्य

स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री आर.के. षणमुखम चेट्टी द्वारा देश का पहला केंद्रीय बजट 26 नवंबर, 1947 को लाया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने देश के दो प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में 10 बार केंद्रीय बजट प्रस्तुत करने रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम दूसरे सबसे ज्यादा नौ बार केंद्रीय बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री है इन्होने प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और मनमोहन सिंह के काल में केंद्रीय बजट पेश किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *