PM Kisan Samman Nidhi Yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana | पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2024

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 भारत सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए लाया गया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सभी किसान भाई–बहनों को 2000 रुपए तीन किस्तों में कुल 6000 रुपए की राशि उनके बैंक खाते में दिया जाता है। इस योजना का क्रियान्वयन साल 2018 से ही किया जा रहा है अब इस योजना से देश के करोड़ों किसानों को लाभ पहुंचाया जा चुका है। यदि आप भी एक किसान है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो कृप्या इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख में हम आपको इस योजना में आवेदन प्रक्रिया से लेकर लाभ पाने तक कि सारी जानकारी देने वाले है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के छोटे एवम सीमांत किसानों भाई–बहनों को आर्थिक सहायता (खेतीबाड़ी में जरूरत के सामान खरीदने के लिए) प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है। इस योजना पर सरकार द्वारा कुल 75000 करोड़ रुपए की धनराशि प्रत्येक साल वहन किया जाता है, इस योजना में सारा धन राशि का वहन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। इस योजना के तहत लाभुक किसानो को साल में तीन बार 2000–2000 रुपए करके कुल 6000 रुपए की राशि किसानो के बैंक खातों में DBT के माध्यम से हस्तांतरित किया जाता है। PM Kisan Samman Nidhi Yojana अब तक मोदी सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में सबसे सफल योजना मानी जाती है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Overviews

योजना का नाम  पीएम किसान सम्मान निधि योजना
किसके द्वारा शुरू किया गया  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
विभाग Department of Agriculture and Farmers Welfare (GOI)
कब शुरू हुआ  दिसम्बर 2018
लाभार्थी  सभी किसान (पुरुष एवम महिला)
लाभ  6000 रुपए सालाना (2000 रुपए तीन किस्तों में)
आवेदन कैसे करें  Online
हेल्पलाइन नम्बर 011-24300606, 155261
योजना का बजट  75000 करोड़ रुपए सालाना
योजना का आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/
19 वी किस्त कब आयेगी Updated soon
अब तक कितनी किस्त जारी हुई 18

PM Kisan Samman Nidhi Yojana का उद्देश्य क्या है

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे, सीमांत वर्गीय किसानों को कृषि क्षेत्र से जुड़ी आवश्यक सामग्री जैसे बीज, खाद, जुताई आदि के खर्चे के वहन के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है। चुकी देश की लगभग 60%–70% आबादी रोजगार एवम आमदनी के लिए कृषि पर आश्रित है ऐसे में यह योजना देश के बड़े वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए लाई गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना से सरकार किसान को साल के प्रत्येक क्वार्टर में 2000 रुपए एवम कुल 6000 रुपए देने वाली है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ लेने के लिए पात्रता

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसान को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ लेने वाला किसान आयकर भरने वाला नही होना चाहिए, इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को छोटे एवम सीमांत किसान वर्ग से होना चाहिए । किसान के पास आधार से seed किया हुआ बैंक खाता होना चाहिए क्योंकि इस योजना की लाभ की राशि लाभुक के खाते में DBT द्वारा आधार के माध्यम से दिया जाता है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास वैध आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा।
  • आपके पास आधार कार्ड से जुड़ा (Seed) हुआ एक बैंक खाता होना चाहिए।
  • आप जिस जमीन पर खेती करते है उस जमीन का रसीद होना चाहिए।
  • जमीन से जुड़ा सारा विवरण जैसे खाता नंबर, खसरा नंबर, खतौनी, Land Registration ID का होना चाहिए।
  • जमीन यदि आपके नाम पर नही है तो ग्रामप्रधान/मुखिया आदि द्वारा प्रमाणित वंशावली होना चाहिए।
  • एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जिस पर OTP आने की सुविधा हो।
  • आवेदक किसान का फोटो एवम साइन होना चाहिए।
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRPY)- योजना के लाभ, पात्रता एवम मानदंड | pradhanmantri rojgar protsahan yojana
आप कैसे कमाएंगे 1 लाख रूपये हर महीने, जानिए यहाँ सबकुछ Step by Step (How to Earn 1 Lakh per Month)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana का आवेदन कैसे करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए इस योजना में आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए किसान को PM Kisan Samman Nidhi Yojana के आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आने के बाद New Farmer Registration के विकल्प पर जाकर Farmer type, आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवम राज्य को भर के बाद OTP के माध्यम से आवेदन पत्र पर आना होगा। आवेदन पर आने के बाद किसान का ब्यौरा, जमीन का विवरण तथा आवश्यक दस्तावेज की pdf को अपलोड कर दे एवम भरे हुए आवेदन का pdf प्रति, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि को भविष्य में जरूरत के लिए सुरक्षित रख लें।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana का beneficiary लिस्ट कैसे देखें

यदि आपका आवेदन PM Kisan Samman Nidhi Yojana में पूर्ण रूप से हो जाती है एवम योजना से सबंधित अधिकारियों द्वारा आपका नाम इस योजना के लाभुक किसानो में जोड़ दिया जाता है। इसके बाद PM Kisan Samman Nidhi Yojana में beneficiary लिस्ट देखने के लिए किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आने के बाद FARMER CORNER में जा कर Know Your Status के विकल्प पर जा कर आप अपनी पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी सारे अपडेट को पा सकते है। यहां आपको सरकार द्वारा कितनी किस्त जारी किया गया है का भी पूरा विवरण देखने को मिल जायेगा।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में eKYC कैसे करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में KYC करने के लिए आपको पुनः इसके आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर आना होगा यहां आने के बाद आपको e-KYC का विकल्प ऊपर हो दिख जायेगा। इस विकल्प पर जाने के बाद आपको आधार नंबर भर के मोबाइल OTP/अंगूठा लगाकर के माध्यम से  e–KYC कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *