Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana से 1000 ₹ का लाभ कैसे लें,

Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana (2024) | झारखण्ड सरकार दे रही है 1000 ₹, क्या आपको भी मिलेगा ?

Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana( मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना) / mukhyamantri bahan beti swavalamban yojana क्या है?

Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana झारखंड सरकार द्वारा राज्य के महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने केलिए लाया जा रहा है, इस योजना में झारखण्ड के महिलाओं को 12000 ₹ की राशि साल भर में प्रदान की जायेगी, राशि हर महीने 1000 – 1000 ₹ के किस्तों दी जाएगी। यह राशि राज्य के उन महिलाओं को दी जाएगी जिनका सालाना आय 8 लाख रु से काम है, 1000 ₹ की इस राशि को महिलाओं के बैंक खातों में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना राज्य के 21 साल से लेकर 50 साल के महिलाओं के लिए है। इस योजना की शुरुआत अगस्त के पहले तारीख से की जाएगी, इसके लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ली जायेगी।

Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी संक्षेप में

योजना का नाम मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना (पहले नाम मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना)
राज्य का नाम झारखण्ड
किसके द्वारा लायी गयी है महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड
किसे लाभ मिलेगा महिलाओं को
उम्र सीमा 21 साल – 50 साल
लाभ की राशि 1000 ₹ (हर महीने)
आवेदन की तारीख 3 अगस्त
आधिकारिक वेबसाइट mmmsy.jharkhand.gov.in

Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana के लाभ

इस योजना से राज्य सरकर की कोशिश गरीब परिवार से आने वाले महिलायें, जो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में दैनिक खर्चे को बड़ी मुश्किल से जुटा पाती है को लाभ पहुंचाना है। मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना झारखण्ड से राज्य के 21 साल से लेकर 50 साल के महिलाओं को 1000 ₹ की राशि प्रत्येक महीने उनके बैंक खाते में दी जाएगी। इस योजना से झारखण्ड सरकार, राज्य के 45 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाली है।

Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana( मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना) के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents)

आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
राशन कार्ड
बैंक खाता ( joint bank खाता नहीं होना चाहिए)
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
घोषणापत्र
आवेदन फॉर्म
मोबाइल नंबर

इन्हे भी देंखें: Chandipura virus (CHPV) infection outbreak in western states of India, know their cause and symptoms, 4 की मौत
इन्हे भी देंखें: किसान समृद्धि योजना – झारखण्ड (2024)|Kisan Samriddhi Yojana (2024) application process
इन्हे भी देंखें: Union Budget 2024 | केंद्रीय बजट 2024 पेश करेगी सीतारमण

Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana का PDF फॉर्म कहाँ डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का आवेदन एवं घोषणा पत्र डाउनलोड करने के लिए योजना से सबंधित आधिकारिक वेबसाइट mmmsy.jharkhand.gov.in से कर सकते है, इस वेबसाइट से आप योजना सबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana का आवेदन करने की तिथि

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के आवेदन शुरू होने की संभावित तारीख 3 अगस्त है एवं आवेदन करने की अंतिम तारीख के बारे में अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। आवेदन भरे जाने के बाद लाभुक को इस योजना से प्राप्त राशि को हर महीने के 15 तारीख खाते में दी जाएगी।

Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana का आवेदन के लिए आधिकारिक Website

mmmsy.jharkhand.gov.in

Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana का आवेदन कहाँ और कैसे भरें

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के आवेदन लेने केलिए सरकार द्वारा जगह- जगह शिविर लगाए जायेंगे, जिसमे महिलाये स्वंय उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आगे पढ़े।

  1. आवेदन करने केलिए सबसे पहले मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के आधिकारिक वेबसाइट mmmsy.jharkhand.gov.in पर जाएँ
  2. यहाँ से आवेदन पत्र एवं स्वघोषणा पत्र डाउनलोड करें।
  3. डाउनलोड किये हुए आवेदन पत्र एवं स्वघोषणा पत्र को भर कर ग्राम पंचायत, शिविर या नजदीकी CSC(प्रज्ञा केंद्र) में जाकर आवेदन करें।
  4. आवेदन करने के बाद प्राप्त रशीद और यूजर आईडी एवं पासवर्ड को सुरक्षित रख ले।
  5. आप यूजर आईडी एवं पासवर्ड से आवेदन का स्टेटस जाँच कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *