हेलो दोस्तों, आज के समय हम सभी जानते है दैनिक जरूरतों एवं इच्छाओ को पूरी करने केलिए पैसे का होना जरुरी है। आज मैं यहाँ आपको 5 तरीके बताने वाला हु जिससे आप बिना मेहनत किये 1 लाख रुपया हर महीने (How to Earn 1 Lakh per Month) कमा पायनेँगे। इस काम को करने के लिए आपको बस कोई स्किल (Skill) आनी चाहिए अगर नहीं भी आती है तो कोई बात नही, स्किल सिखने की आसान तरीका भी बता देंगे जिससे आप 2 से 4 दिन में इस काम के लिए जरुरत भर स्किल सिख जायेंगे। इसके लिए आपको एक दिखावे की कंपनी बनाने की जरुरत है जो आप 1000 -1500 रूपये खर्च कर कंपनी की वेबसाइट बना सकते है, इतने में ही आपका काम हो जायेगा। आगे की जानकारी के लिए पूरी आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
Table of Contents
Toggle
पहला स्टेप (How to Earn 1 Lakh per Month)
सबसे पहले कोई एक स्किल को सीखें, बिना एक रुपया लगाए स्किल सिखने के दो सबसे आसान तरीके है। पहला ये की जिस स्किल को सिखने को आप उत्साहित है उस स्किल को Google पर सर्च कर टॉप के 10 -15 आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए और बताये गए तरीके को फॉलो करने की कोशिश कीजिये। दूसरा तरीका है YouTube वीडियो , इस तरीके में आप जिस स्किल को सीखना चाहते है उससे रिलेटेड YouTube पर उपलब्ध टॉप के 20 वीडियो को ध्यानपूर्वक देखिये और बताये हुए प्रोसेस को करते जाईये। इन दोनों ही तरीके से आप कोई भी ऑनलाइन स्किल को बहुत ही आसानी से सिख पाएंगे जिसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे किसी को देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
दूसरे स्टेप (How to Earn 1 Lakh per Month)
इस स्टेप में आपको एक कंपनी बनानी है, सचमुच कंपनी बनाने की जरुरत नहीं है बस एक ऐसी कंपनी बनानी है जिसका online persence हो यानि आपको बस एक वेबसाइट बनानी है जो services सेक्टर से सबंधित काम ऑफर करती हो ( जैसे की web designing, data analysis, content writing etc) ध्यान रहे की आप उसी स्किल से सबंधित सर्विसेज को ऑफर करें जिसे आपने पहले स्टेप सीखा है या जिस स्किल पर आपकी पकड़ पहले से मजबूत हो क्योंकि इससे आपको किसी और बंदे (freelancer) को काम पर रखने में आसानी होगी।
तीसरा स्टेप (How to Earn 1 Lakh per Month)
इस स्टेप में आपको अपनी कंपनी के लिए online ad (facebook ad, google ad etc) देकर 2 – 3 लोंगो को इंटरव्यू कर freelancer के तौर पर रख लीजिये। जिसके पास आपके कंपनी जो काम अपनी क्लाइंट को ऑफर करती है, से सबंधित स्किल है। अब जब आपके पास कोई काम आएगा तो आप इन फ्रीलांसर से करवा पाएंगे।
Dream 11 में Team बनाकर कैसे जीते 1 करोड़ | यहाँ मिलेगी गजब का टिप्स Packing Work From Home Job : 20000 से 30000 रुपया कमाए मोमबत्ती पैकिंग से |
चौथा स्टेप (How to Earn 1 Lakh per Month)
इस स्टेप में आपको अब client ढूंढना है जिसे आपकी ऑफर की हुई सर्विस की जरूरत हो। इसके लिए आपको किसी इनफ्लूंसर(नए इनफ्लुंसर जो काम पैसे में काम करें) से आपकी वेबसाइट द्वारा ऑफर की हुई सर्विस की ad करवा लेना है और इसे YouTube, Facebook, Google आदि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर advertisement करवाए। इस से आई हुई लीड (client) को अच्छे से communication skills के साथ हैंडल कर डील कर लें। यह ध्यान रखें की आप सीधे तौर पर क्लाइंट हैंडल ना करें बल्कि बिच में किसी बंदे या असिस्टेंट (इसके लिए अपने दोस्त या भाई का मदद ले सकते है, बस क्लाइंट को दिखाना है ) को रखें इससे क्लाइंट का आपको काम देने की संभावना बढ़ जाएगी ।
पांचवा स्टेप (How to Earn 1 Lakh per Month)
इस स्टेप में आपको long term के लिए सोचना है यानी अब freelancer के पेमेंट (% में) को कम करें यानि अब आप खुद 60% रखें और 40% freelancer को पेमेंट करें। अब आपके पास बड़े नंबर पर काम आना शुरू हो जाएगा ऐसे में आपको ऑफिस सेटअप करना पड़ सकता है, ऑफिस सेटअप के बाद आपकी ऑफिश खर्च बढ़ जायेगा।
Conclusion (How to Earn 1 Lakh per Month)
इस तरह आप अपनी कंपनी सेटअप कर 1 लाख नहीं बल्कि करोड़ो में कमा सकते है, इस पुरे प्रोसेस में आपने देखा यह सबकुछ संभव है बस अगर कुछ चाहिए तो एक कदम।