HONOR Magic6 pro इसी महीने 2 अगस्त को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। HONOR स्मार्टफोन के फैंसबेस में इस स्मार्टफोन को लेकर जबर्दस्त जिज्ञासा है। वे लंबे समय से, जब HONOR Magic6 pro को MWC 2024 में दिखाया गया था। इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन, कीमत, कहां मिलेगा आदि जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Table of Contents
ToggleHONOR Magic6 pro 2
HONOR Magic6 pro में इसके यूजर को नए AI क्षमता से परफॉर्मेंस में अलग तरह की एक्सपीरियंस देखने को मिल रही है। HONOR कंपनी ने कहा है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पांच DXOMARK 2024 Gold लेबल्स इसके रियर और बैक कैमरा, लंबे समय की बैट्री लाइफ, डिसप्ले और अच्छी ऑडियो क्वॉलिटी मिल चुकी है। इस स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही आ चुकी है जिसके कारण इसकी सभी स्पेसिफिकेशन पता चल चुका है।
HONOR Magic6 pro की specification
इस स्मार्टफोन में यूजर को 6.8 इंच Full HD+ (1280×2800 पिक्सेल ) 120Hz OLED Quad-curved floating screen की डिसप्ले मिलने वाली है, इसकी लम्बाई 162.5 mm, चौड़ाई 75.8 mm और मोटाई 8.9 mm होने वाली है। इस स्मार्टफोन की गिलास version का वजन 229 ग्राम एवं वेगन लैदर
version का वजन 225 ग्राम होगी। HONOR Magic6 pro में MagicOS 8.0 की ऑपरेटिंग सिस्टम, फोन मेमोरी 12GB RAM + 512GB तक स्टोरेज क्षमता दी गयी है। इसमें रियर कैमरा – 50MP वाइड मैन कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड मैन कैमरा,180MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा(100x डिजिटल जूम), फ्रंट कैमरा 50MP, वीडियो शूटिंग 4K 60fps (3840×2160) वीडियो रिकॉर्डिंग, बैट्री क्षमता 5500 mAh, चार्जिन सपोर्ट 80W सुपर चार्ज, अन्य फीचर IP68 वाटर और डस्ट रेसिडेंट, 3D फैस अनलॉकआदि यूजर को मिलेंगे।
डिसप्ले के बारे में | इसमें 6.8 इंच Full HD+ (1280×2800 पिक्सेल ) 120Hz OLED Quad-curved floating screen है। |
ब्राइटनेस | 5000 nits |
प्रोसेसर | स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 3 |
जीपीयू | एड्रीनो 750 |
ऑपरेटिंग सिस्टम | MagicOS 8.0 ( Android 14 पर आधारित) |
फोन मेमोरी | 12GB RAM + 512GB तक स्टोरेज क्षमता |
रियर कैमरा | 50MP वाइड मैन कैमरा 50MP अल्ट्रा वाइड मैन कैमरा 180MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा(100x डिजिटल जूम) |
फ्रंट कैमरा | 50MP |
वीडियो शूटिंग | 4K 60fps (3840×2160) वीडियो रिकॉर्डिंग |
बैट्री क्षमता | 5500 mAh |
चार्जिन सपोर्ट | 80W सुपर चार्ज |
अन्य फीचर | IP68 वाटर और डस्ट रेसिडेंट, 3D फैस अनलॉक, |
Read More : Chandipura virus (CHPV) infection outbreak in west states of India, know their cause and symptoms, 4 की मौत |
HONOR Magic6 pro 2 का कीमत क्या होगा
HONOR Magic6 pro 2 का कीमत भारत में अभी नहीं बताया गया है, भारत के नजदीक के देशों में इसके कीमत के हिसाब से भारत में कीमत कितना होगा कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक 60000 ₹ से लेकर 70000 ₹ के बिच हो सकती है।
HONOR Magic6 pro कब होगा भारत में लॉन्च
HONOR Magic6 pro को भारत में 2 अगस्त के 12:30 PM में लॉन्च किया जाने वाला है। इस स्मार्टफोन को दूसरे कई देशो में बहुत ही पहले लांच किया जा चूका है, HONOR कंपनी ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सफलता को देकर भारत में भी इसे ला रही है।
HONOR Magic6 pro को कहां खरीदें
HONOR Magic6 pro को यूजर Amazon, HONOR के ऑफिशियल वेबसाइट एवम ऑफलाइन रिटेलर से खरीद पायेंगे।