Bigg Boss OTT 2 और फेमस यूटूबर Abhishek Malhan (फुकरा इंसान) ने Ambani के शादी में 5000 करोड़ ₹ फिजूल खर्च पर दिया नसीहत, फिर हुए ट्रोल

Bigg Boss OTT 2 और फेमस यूटूबर अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी को लेकर x.com (twitter) पर एक पोस्ट लिखा। अभिषेक ने अनंत और राधिका के शादी में हो रहे 5000 करोड़ ₹ की बड़ी रकम को फिजूल खर्च बताते हुए इस रकम को जरूरतमंद बेबस बीमार लोगों पर करने की नसीहत दिया। जिसके बाद लोगो ने अभिषेक द्वारा हाल में ही लिया गया मकान, जिसकी कीमत करोड़ो में है को लेकर ट्रोल कर दिया।

Bigg Boss OTT 2 और फेमस यूटूबर Abhishek Malhan (फुकरा इंसान) ने Ambani
Bigg Boss OTT 2 और फेमस यूटूबर

12 जुलाई 2024 को फुकरा इंसान (अभिषेक मल्हान) ने x.com पर लिखा “Over 5,000 crore spent on Ambani wedding.” He added, “Imagine this amount of money being spent on saving the lives of people suffering from critical illness and those who couldn’t afford healthcare cost.” (अंबानी की शादी में खर्च हुए 5,000 करोड़ ₹ से ज्यादा।” उन्होंने आगे कहा, “कल्पना कीजिए कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों और उन लोगों की जान बचाने के लिए इतनी धनराशि खर्च की जाए जो स्वास्थ्य देखभाल का खर्च वहन नहीं कर सकते।) इस पोस्ट को अभिषेक ने #Justathought के साथ साझा किया। इसके तुरंत बाद ही कई x.com यूजर ने अभिषेक को तरह तरह की नसीहत दे डाली।

Bigg Boss OTT 2 और फेमस यूटूबर Abhishek Malhan (फुकरा इंसान) ने Ambani
Bigg Boss OTT 2 और फेमस यूटूबर Abhishek Malhan (फुकरा इंसान) ने Ambani

x.com यूजर मृणाल मंजरी ने अभिषेक मल्हान के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखी कि (You have spent crores to make a new home. Tb ye gyan kahan tha?) “आपने नया घर बनाने के लिए करोड़ों खर्च किए हैं. तब ये ज्ञान कहाँ था?”
वही दूसरे x.com यूजर ने तंज किया कि (24 crores spent on a house I guess we could have helped a lot of folks with that money) “एक घर पर 24 करोड़ रुपये खर्च, मुझे लगता है कि हम उस पैसे से बहुत से लोगों की मदद कर सकते थे”

Bigg Boss OTT 2 और फेमस यूटूबर Abhishek Malhan (फुकरा इंसान) ने Ambani
Bigg Boss OTT 2 और फेमस यूटूबर Abhishek Malhan (फुकरा इंसान) ने Ambani


तीसरे x.com यूजर ने आर्यन ने फुकरा इंसान की 6 महीने पुराने youtube की स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा ” ग़रीबों के मसीहा के इस बारे में आपका क्या ख़्याल है?” दरअसल 6 महीने पहले अभिषेक मल्हान ने एक घर ख़रीदा था जिसकी कीमत खुद अभिषेक ने 24 करोड़ ₹ बताया था।

इन्हे भी देंखें: CMF Watch Pro 2 launch date, specifications & price in India: धमाकेदार एंट्री के साथ आ रही Nothing की यह स्मार्टवॉच कीमत बस इतनी

इन्हे भी देंखें: Captain America: Brave New World का ट्रेलर हुआ जारी, देखने को मिला Red Hulk और जानिए बहुत कुछ

ऐसी अप्रत्याशित प्रतिक्रिया मिलने के बाद अभिषेक ने फिर से एक पोस्ट लिखा ” यह देखना बहुत हास्यास्पद है कि कुछ लोगों को घर खरीदने और विवाह पीआर पर पैसे खर्च करने के बीच अंतर नहीं पता है🙂‍↕️”

Bigg Boss OTT 2 और फेमस यूटूबर Abhishek Malhan (फुकरा इंसान) ने Ambani
Bigg Boss OTT 2 और फेमस यूटूबर Abhishek Malhan (फुकरा इंसान) ने Ambani

कौन है अभिषेक मल्हान

अभिषेक मल्हान को यूट्यूब पर फुकरा इंसान के तौर पर पहचान मिला , बाद में इसने Bigg Boss OTT Season 2, Temptation Island India and Playground Season 3 जैसे बड़े टेलीविज़न शो में काम कर चूके है। अभिषेक जाने माने सोशल मीडिया इनफ्लुंसर हैं, इनके YouTube चेंनेल पर 10.5M सब्सक्राइबर हैं।

इन्हे भी देंखें: 10वीं पास लोगों के लिए जबरदस्त मौका सरकारी नौकरी पाने का, JSSC JFWCE Registration date, Process जानने के लिए यहां click करें।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से जुडी बातें : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बात करे तो ये दोनों 12 जुलाई को एक दूसरे के हो जायेंगे इन दोनों की शादी में बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलिब्रिटी शामिल होंगे जिनमे से बड़े नाम प्रियंका निक जोनास, शाहरुख खान , सलमान खान, रजनीकांत, विक्की कौशल, जॉन सीना, किम कार्डिशियन, रेमा हैं।
13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी रखा गया है जिसमे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसमें पहुंच कर नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।, 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखा गया है जिसमे कुछ गणमान्य सेलिब्रिटी एवं पॉलिटिशियन इसमें भाग लेने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *