Table of Contents
ToggleFCI Recruitment 2024
FCI recruitment 2024 का नोटिफिकेशन Food Corporation of India द्वारा लाया जा रहा है । FCI recruitment से Food corporation of India अपने विभाग के 4000 से ज्यादा खाली पड़े पदों को भरने वाली है । इस नोटिफिकेशन के उम्र सीमा, परीक्षा की तिथि, आवेदन शुल्क, सिलेबस आदि से जुड़ी जानकारी को जानने के लिए पूरा आर्टिकल को पढ़े।
FCI recruitment 2024 की संक्षेप विवरण
परीक्षा लेने वाला संस्था का नाम | Food Corporation of India |
परीक्षा का नाम | FCI assistant grade 2/3 |
परीक्षा की तिथि | updated soon |
आवेदन शुल्क | updated soon |
पदों की संख्या | 4000 से 5000 |
आवेदन करने की विधि | Online |
आधिकारिक वेबसाइट | fci.gov.in |
FCI Recruitment से FCI Assistant Grade 3 पद केलिए Exam
FCI Recruitment का Assistant Grade 3 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन बहुत जल्द Food Corporation of India के ऑफिसियल वेबसाइट fci.gov.in पर दिया जायेगा। FCI Recruitment के माध्यम से Food Corporation of India लगभग 4000 से 5000 विभाग में खाली पड़े पदों को भरने वाली है। अगर आप Food Corporation of India में नौकरी करना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है, आप अभी से इस एग्जाम का तैयारी शुरू कर दे।
FCI Recruitment से चयनित पदों का सैलरी
FCI Recruitment से Assistant Grade 3 के साथ अन्य पदों केलिए भी एग्जाम होने वाला है, इस एग्जाम से चयनित लोगों को कितना सैलरी दी जाएगी अभी नहीं बताया गया है।
Packing Work From Home Job : 20000 से 30000 रुपया कमाए मोमबत्ती पैकिंग से
JSSC CGL Exam 2024 क्या फिर से नहीं हो पायेगी ?, जाने इस Article में
FCI Recruitment 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन कब आएगा
FCI Recruitment का आधिकारिक नोटिफिकेशन इसी महीने आने वाली है, जिसमे विस्तार से इसके पदों, दी जाने वाली सैलरी, एग्जाम का पैटर्न, उम्र सीमा आदि का विवरण होगा।
FCI Recruitment 2024 से जुडी महत्वपूर्ण लिंक
FCI Recruitment का नोटिफिकेशन | Download |
FCI Recruitment का आवेदन का लिंक | Download |
FCI Assistant Grade 3 का Admit Card | Download |
FCI Recruitment 2024 का Eligibility Criteria
- आवेदक का उम्र न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 32 वर्ष होने की संभावना है। OBC वर्ग से सबंधित अभियर्थी को 3 साल की उम्र में छूट एवं SC/ST वर्ग में आने वाले अभियर्थी को उम्र में 5 साल की छूट दी जाने की संभावना है।(Confirmation के लिए Official Notification को देखें)
- आवेदक के पास स्नातक की डिग्री हो।
- FCI Recruitment का एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से लिया जायेगा, जिसमे अंग्रेजी, अंक गणित, रीजनिंग एवं सामान्य ज्ञान के विषय शामिल होंगे।
FCI Recruitment 2024 का आवेदन शुल्क
इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदक को शुल्क का भुगतान करना होगा, यह शुल्क 500 होने की संभावना है चुकि अभी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया इसलिए आवेदन शुक के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं है।
FCI Recruitment 2024 का आवेदन कैसे करें
- FCI Recruitment का आवेदन देने के लिए आवेदक को इसके आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर सबसे पहले पीडीऍफ़ में जारी आवेदन को जारी करना होगा।
- इसके बाद fci.gov.in पर आवेदक को Application Form के Option पर जाकर अपनी Personal Details, Educational Details, Photo और Signature Upload आदि को करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- आवेदन भरने के बाद भरे हुए आवेदन का कॉपी, रजिस्ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड भविष्य में जरूरत के लिए सुरक्षित कर लेना होगा।
FCI Recruitment 2024 से जुडी FAQ
1. FCI Recruitment का आधिकारिक नोटिफिकेशन कब जारी होगा ?
FCI Recruitment का नोटिफिकेशन बहुत जल्द Food Corporation of India के ऑफिसियल वेबसाइट www.fci.gov.in पर दिया जाने वाला है
2. FCI Recruitment का आवेदन कब भरा जायेगा ?
FCI Recruitment का आवेदन नोटिफिकेशन जारी किये जाने के बाद भरा जायेगा।
3. FCI Recruitment का आवेदन भरने के लिए उम्र सिमा कितना रखा गया है?
इस भर्ती में भाग लेने का अनुमानित उम्र सीमा 21 वर्ष एवं 32 वर्ष के बीच होने की उम्मीद है।