10वीं पास लोगों के लिए जबरदस्त मौका सरकारी नौकरी पाने का, JSSC JFWCE Registration date, Process जानने के लिए यहां click करें।

Jharkhand Staff Selection Commission ने झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगिता परीक्षा(JFWCE) – 2024 नामक नई वेकैंसी की घोषणा 28 जून 2024 को किया है जिससे स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड के रिक्तियों को भरा जाएगा। इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए आप 01-08-2024 एवं 31-08-2024 के बीच Online आवेदन भर पायेंगे। आवेदन आप Jssc की Official Website को Visit करके कर सकते हैं। इसके लिए दिए गए वेबसाइट लिंक  www.jssc.nic.in पर क्लिक कर सीधा Jssc की Website पर पहुंच सकते हैं।

परीक्षा का स्वरूप

Jssc के द्वारा ली जाने वाली इस प्रतियोगिता परीक्षा को  एक चरण में ली जाएगी। इसमें तीन पेपर होंगे जिसे तीन पालियों में ली जाएगी। प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा की अवधि 2 घंटा निर्धारित है। पहला पेपर भाषा ज्ञान से संबंधित होगी जिसमें हिंदी एवं अंग्रेजी मिलाकर सवालों की संख्या 120 होगी जिसमें अभ्यर्थी को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना निर्धारित है एवं यह पेपर Qualifying प्रकृति का होगा।

दूसरा पेपर क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा ज्ञान से संबंधित होगी जिसमें सवालों की संख्या 100 होगी एवं इस पेपर में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

तीसरा पेपर सामान्य ज्ञान का होगा जिसमे प्रश्नों की संख्या 120 होगी एवं इसमें झारखंड से संबंधित सामान्य ज्ञान की प्रश्नों की संख्या 50 होगी। इस सामान्य ज्ञान के पेपर में भी न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

इसे भी देखें: Captain America: Brave New World का ट्रेलर हुआ जारी, देखने को मिला Red Hulk और जानिए बहुत कुछ
इसे भी देखें:JSSC CGL Exam 2024 क्या फिर से नहीं हो पायेगी ?, जाने इस Article में

JSSC JFWCE-2024 के आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि

Application Begin Date 01-08-2024
Last Date To Apply 31-08-2024
Last Date For Exam Fee Payments 02-09-2024
 Last Date For Submitting The Form 04-09-2024
Last Date For Correction In Form 08-09-2024

JSSC JFWCE-2024 के आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

Exam Conducting Body Jharkhand Staff Selection Commission
Exam Name Jharkhand Field Worker Competitive Examination
Number Of Vacancies 510
Exam Duration 2 Hours Each Paper
Exam Pattern Mains(3 Papers)
Official Website jssc.nic.in
Download Notification Download Here

वेतनमान एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अंतिम तिथि तक किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम मैट्रिक या 10वीं में पास होना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी के इस प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो जानें पर पे मैट्रिक्स लेवल –1, 18000–56900/— की वेतन प्रदान किया जाएगा।

पद का नाम

क्षेत्रीय कार्यकर्ता पद, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए – 100₹

एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए– 50₹

उम्र सीमा

न्यूनतम उम्र – 18 साल

अधिकतम उम्र – 35 साल

JSSC JFWCE Registration date, Process
JSSC JFWCE Registration

आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया

1. आवेदन भरने के लिए सबसे पहले JSSC के वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर JFWCE-2024 की notification को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ ले तथा आवेदन भरने के लिए आवश्यक documents की अच्छे से जांच कर ले।

2. इसके बाद JSCC की वेबसाईट www.jssc.nic.in को visit करके Online Application for JFWCE-2024 को Click करें एवं अपना Registration करें।

3. Registration हो जानें के बाद आपके मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर Registration संख्या एवं पासवर्ड आएगा इसे नोट कर ले क्योकि आगे Login करने के लिए इन दोनों की आवश्यकता होगी।

4. फिर से Registration संख्या एवं पासवर्ड के मदद से Login कर आपके बारे में पूछे जा रहे जानकारी को Blank Box में भरे एवं सभी Pages को Save and Continue करते जाए।

5. फिर अगले दिन Login करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करें एवं प्राप्त परीक्षा शुल्क को Save कर ले।

6. अब Scanned फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड करें एवं Submit आवेदन का Printout को Save करके रख लें।

One comment

  1. WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *